हाल फिलहाल :

हमारे बारे में

परिचय :

‘नई हिंदी’ नए जमाने में हिंदी भाषा के बदलते नए मिज़ाज की एक ऑनलाइन तिमाही पत्रिका है। यह पत्रिका जनवरी-2019 से प्रकाशित की जा रही है। ‘नई हिंदी’ पत्रिका सूचना प्रौद्योगिकी के वर्तमाम युग में हिंदी भाषा, साहित्य और शोध को तकनीकी दृष्टि से अधित सशक्त और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक प्रयास है। पत्रिका में लेख, कहानियों की दुनिया, व्यंग्य विचार, काव्यकुंज, समीक्षा की कसौटी, एक मुलाकात, शोध-संधान, अनुवाद की बात, सागर पार से, गीत-गज़ल, हिंदी हलचल: देश-विदेश, हिंदीः इतिहास के झरोखे से, घुमक्कड़ डायरी, फिल्मी हिंदी, भाषा प्रौद्योगिकी, परिचय की परंपरा एवं नव कोंपल आदि स्थायी स्तंभों के माध्यम से हिंदी लेखन की तमाम विधाओं से संबंधित रचनाएं नियमित रूप से प्रकाशित की जाती हैं।

उद्देश्य :

‘नई हिंदी’ पत्रिका हिंदी प्रेमियों, हिंदी सेवियों और हिंदी लेखकों/ रचनाकारों की अपनी पत्रिका है। यह पत्रिका हिंदी भाषा, साहित्य और शोध को समर्पित एक अंतरराष्ट्रीय मंच है। पत्रिका का प्रमुख उद्देश्य हिंदी भाषा के सहज प्रवाह और बदलाव को स्वीकार करते हुए तथा हिंदी में अन्य भाषाओं एवं संस्कृतियों से आयातित व सहज प्रचलित शब्द संपदा को ग्रहण कर इसे विश्व फ़लक पर एक सशक्त भाषा के रूप प्रचारित – प्रसारित करना और हिंदी साहित्य राशि में श्रीवृद्धि करना है।

संस्थापक एवं संपादक :

‘नई हिंदी’ वेब पत्रिका की स्थापना श्री उदयवीर सिंह द्वारा की गयी है और वर्तमान में वही पत्रिका के मुख्य संपादक की भूमिका का निर्वहन भी कर रहे हैं। मुख्य संपादक के अलावा हिंदी के जाने-माने साहित्यकार, विशेषज्ञ, शिक्षाविद एवं मीडिया कर्मी पत्रिका के संपादक मंडल और सलाहकार परिषद में शामिल हैं।

पत्रिका से जुड़े सभी सम्मानित सदस्य हमारे विशेष अनुरोध पर अवैतनिक रूप से कार्य कर रहे हैं।

अपील :

आप सभी हिंदी सेवियों का हम ‘नई हिंदी’ वेब पत्रिका में स्वागत करते हैं। पत्रिका में प्रकाशन के लिए आप हमें अपनी रचनाएं एवं हिंदी भाषा से संबंधित अन्य कार्यों का विवरण हमारे ईमेल पते naihindipatrika@gmail.com पर भेज सकते हैं। रचनाओं के प्रकाशन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए हमारी प्रकाशन नीति (Publication Policy & Guidelines) का अवलोकन करें। हम ‘नई हिंदी’ वेब पत्रिका के माध्यम से आपके कार्यों, कृतियों को वैश्विक स्तर तक पहुचाएंगे और आपके सहयोग से संपूर्ण विश्व में हिंदी की उत्कृष्ट सामग्री एवं साहित्य का प्रचार-प्रसार करेंगे।

इसके अतिरिक्त यदि आपके पास भी कोई सुझाव हो अथवा व्यक्तिगत तौर पर आप सहयोग करना चाहें तो आपका स्वागत है। इस मंच से जुड़ने हेतु आप अपना परिचय हमें naihindipatrika@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।

‘नई हिंदी’ वेब पत्रिका के बारे में अधिक जानकरी हेतु आप हमसे संपर्क करें लिंक के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं अथवा नीचे दिए गए पते पर सीधे संस्थापक / संपादक से संपर्क कर सकते हैं।

उदयवीर सिंह
संस्थापक एवं संपादक
‘नई हिदी’ वेब पत्रिका
दूरभाष- 9470595488
ईमेल - udayvir4@gmail.com या naihindipatrika@gmail.com